रुडकी, दिसम्बर 22 -- भगवानपुर। तहसीलसभागार में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से सोमवार को आयोजित सुशासन कैंप में 18 मानचित्र मंजूर किए गए। साथ ही 20 लंबित मानचित्रों का समाधान किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में आवेदक अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। एचआरडीए की उपाध्यक्ष सोनिका ने बताया कि अगला सुशासन कैंप 24 तारीख को फिर से तहसील सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान एचआरडीए के सचिव मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दीपक रामचंद्र सेठ, अधीक्षण अभियंता राजन सिंह, सहायक अभियंता वर्षा, सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, टेक्निकल कंसल्टेंट गोविंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...