साहिबगंज, सितम्बर 24 -- साहिबगंज। जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अब से सभी प्रकार के अवकाश आवेदन केवल एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से ही मान्य होंगे। उन्होंने बताया कि पारदर्शिता एवं कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू की गई है।डीसी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि 30 सितम्बर तक प्रत्येक कर्मचारी का संपूर्ण डाटा ऌफटर पर पंजीकृत कर लिया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी भी कर्मचारी का डाटा निर्धारित तिथि तक अपलोड नहीं होता है तो उनके विरुद्ध आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान डीसी ने कहा...