प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- झूंसी। झूंसी स्थित एचआरआई के परिसर के घने जंगल में तेंदुआ देखे जाने के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग की टीम को लगातार दूसरे दिन भी तेंदुआ पकड़ने में सफलता नहीं मिली। दिनभर चले सघन सर्च ऑपरेशन के बाद टीम ने जंगल में दो पिंजरे लगाए हैं और लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा तेज़ है कि शनिवार की रात तेंदुए ने परिसर के अंदर घुसकर एक कुत्ते को उठा लिया, जिसके अवशेष बाद में मिले हैं। कुत्ते पर हुए हमले की खबर फैलते ही कॉलोनी में रहने वाले लोगों में गहरी दहशत छा गई। भय के माहौल के चलते लोगों ने अपने पालतू कुत्तों को घरों के अंदर सुरक्षित कर लिया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पिछले दो दिनों से एचआरआई के दो किलोमीटर में फैले जंगल में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही...