गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी विश्वविद्यालय को नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की सीनियर विंग यूनिट की स्थापना की औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। यूनिट की स्थापना का उद्घाटन शुक्रवार को 37 यूपी एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप पांडेय और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल ने की। कर्नल संदीप पांडेय ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण ने एचआरआईटी को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है। यह न केवल विश्वविद्यालय के लिए बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व का विषय है। कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2024 से इसके लिए प्रयास किए जा रहे थे। यह हमारे विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का क्षण है। एनसीसी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि अनुशासन, देशभक्ति, नेतृत्व और सेवा भावना का प्रतीक है। इसकी स्थापना से हमारे...