पूर्णिया, दिसम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता अभियान चलाने के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के एएनएम भवन में एएनएम कर्मियों के साथ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया के साथ जिला भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कसबा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्णमोहन दास, जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार, एड्स नियंत्रण के लिए जीएमसीएच में संचालित एआरटी सेंटर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ कुमार, डीएमएंडई आलोक कुमार, यूनिसेफ जिला समन्यवक शिवशेखर आनंद, आईसीटीसी और पीपीटीसीटी काउंसेलर और एआरटी सेंटर एलपी प्रियदर्शी, मुकुल कुमार चौधरी, आईसीटीसी इंचार्ज बैधनाथ और जीएमसीएच पूर...