पटना, जून 2 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में एचआईवी और यौन संचारित रोगों (एसटीडी) की समय पर पहचान और बेहतर उपचार के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय एड्स एवं यौन संचारित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राज्य अपने पहले लक्ष्य के विरुद्ध 95 फीसदी एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को अपनी एचआईवी की स्थिति की जानकारी देने के लिए एकीकृत स्वास्थ्य शिविर लगेगा। यह स्वास्थ्य शिविर उच्च एचआईवी प्रसार वाले क्षेत्रों, पंचायत, गांव और हॉटस्पॉट तथा खतरे वाली आबादी के बीच आयोजित होगी। शिविर के दौरान एचआईवी के साथ जी रहे लोगों के परिवारजनों, उच्च जोखिम समूहों, यौन संक्रमित रोगी, यक्ष्मा, कालाजार मरीज, गर्भवती महिला समेत अन्य जोखिम समूहों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। श्री पांडेय ने कहा कि इस शिविर से उच्च जोखिम वाले समूहों...