चित्रकूट, अक्टूबर 9 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिला अस्पताल में दान उत्सव एएनपी प्लस कार्यक्रम मनाया गया। विशेषज्ञों ने एचआईवी संक्रमण, कारण, रोकथाम व पॉजिटिव लिविंग की अवधारणा पर जानकारी दी। अवगत कराया कि एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति भी सही दवा, नियमित जांच और सकारात्मक सोच से पूर्ण स्वस्थ जीवन जी सकता है। चिकित्साधिकारी डा तनुषा टीआर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और जागरूकता ही एचआईवी नियंत्रण की कुंजी है। इस दिशा में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और सामाजिक संस्थाएं मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। सीएमएस डा शैलेंद्र कुमार ने कहा कि दान उत्सव का उद्देश्य समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को जागृत करना है। एचआईवी से ग्रसित व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना सामूहिक जिम्मेदारी है। विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डा प्रभाकर स...