आजमगढ़, अक्टूबर 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल के एआरटी सेंटर में बुधवार को पाजिटिव नेटवर्क आफ लिविंग विद एचआई एड्स सोसाइटी के तत्वावधान में एचआईवी संक्रमितों को जागरूक किया गया। इस मौके पर आयोजित दान उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी संक्रमित 40 विधवा महिलाओं, 30 अनाथ बच्चों और 20 पुरुषों को सहायता दी गई। अस्पताल के एसआईसी डॉ. ओपी सिंह ने विधवा महिलाओं और पुरुषों को कंबल दिए। अनाथ बच्चों को पाठ्य सामग्री दी गई। इसके साथ ही सभी को फल के साथ न्यूट्रीशियन दिया गया। एआरटी सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. आरके कुश्वाहा ने संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। डॉ. पूनम कुमारी ने बदलते मौसम में बचाव के लिए जानकारी दी। संस्था के अध्यक्ष बृजभान यादव ने एचआईवी संक्रमितों का मनोबल बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...