पटना, अगस्त 10 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि सरकार एचआईवी संक्रमितों की पहचान एवं उसके बेहतर इलाज के लिए प्रतिबद्ध है। एचआईवी से बचाव और नियंत्रण के लिए युवाओं एवं आमजनों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग राज्यभर में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक सघन अभियान चलाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि इस अभियान के तहत सभी जिलों के कम से कम 200 गांवों में विभिन्न गतिविधियां चलायी जाएंगी। इसका मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स के बारे में व्यापक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में गतिविधियों को तेज करना है। इस दौरान एचआईवी के संचरण के मार्गों के बारे में जानकारी को बढ़ावा देने के साथ इससे जुड़े जोखिमों के बारे में लोगों को सचेत किया जाएगा। वहीं, कंडोम, एसआईटी सेवाओं के बारे में भी जागरूकता फैलाई जाएगी। इससे एचआईवी संक्रम...