रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, संवाददाता।विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को सदर अस्पताल स्थित ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शशि प्रकाश झा ने युवाओं से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एचआईवी के संक्रमण के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर एड्स बीमारी के रोकथाम या बचाव के लिए निरंतर कार्यक्रम चलाया जा रहे है। चलाए जा रहे कार्यक्रम से आम लोगों को जोड़कर उनकी एड्स की जांच करके एचआईवी संक्रमण बचाया जा सकता है। राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कमलेश प्रसाद, अपर परियोजना निदेशक डॉ एसएस पासवान, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु सदर अस्पताल रांची तथा एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमशेदपुर ...