बेगुसराय, अगस्त 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। एचआईवी व एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए युवाओं से लेकर आमजनों को जागरूक करने के लिए जिलेभर में सघन अभियान चलेगा। यह जागरूकता अभियान 12 सितंबर तक जिलेभर में चलाया जाएगा। यह आदेश बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक ने दिया है। जागरूकता अभियान का मुख्य उदेश्य एचआईवी व एड्स के बारे में व्यापक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में गतिविधियों को तेज करना, एचआईवी के संचरण के मार्ग के बारे में जानकारी को बढ़ावा देना, इससे जुड़े जोखिमों को जानना, कंडोम, एसटीआई सेवाएं के संबंध में जानकारी देना है। साथ ही एचआईवी, एड्स (रोकथाम और नियंत्रयण) अधिनियम 2017 के संबंध में जानकारी को बढ़ावा देना है। ताकि राज्य एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव को कम किया जा सके। इससे उनके जीवन ...