पूर्णिया, जून 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को पूरी तरह से प्रभावी बनाया जा रहा है। इसके पीछे विभाग की मंशा है कि इससे प्रभावित रोगी को समुचित रूप से उपचार की सुविधा का लाभ मिले। इसके लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के एआरटी सेंटर से कोसी-सीमांचल जोन के रोगी को उपचार से लेकर विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ प्रदान किया जा रहा है। यहां पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार के जिलों के अलावा मधेपुरा तक के रोगी को सुविधा का लाभ मिल रहा है। एचआईवी कार्यक्रम को लेकर जीएमसीएच के अर्न्तगत चल रहे एआरटी सेंटर के एमओ डॉ सौरभ कुमार बताते हैं कि सरकारी संस्थानों में सभी सुविधाएं हैं। जांच से लेकर वायरल लोड तक की परेशानी स्थानीय स्तर पर दूर हो जाती है। इसलिए ऐसे किसी भी तरह के संदिग्ध रोगी को एचआईवी की ज...