उरई, जनवरी 22 -- उरई। राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में एचआईवी पॉजिटिव 19 वर्षीय युवती का सफल टोटल हिप रिप्लेसमेंट ऑपरेशन किया गया। युवती की जांघ में पुराना फ्रैक्चर था, जो पहले किए गए ऑपरेशन के बावजूद आपस में नहीं जुड़ पाया था। युवती पिछले छह महीनों से युवती को चलने में तेज दर्द और लंगड़ापन की समस्या थी। जबकि सबसे बड़ी बात मरीज एचआईवी संक्रमित है और पिछले 15 दिनों से एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी ले रही है।एचआईवी संक्रमण के खतरे के को देखते हुए मेडिकल के चिकित्सकों की टीम में सर्जन डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल सहायक प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, सहायक चिकित्सक डॉ प्राणहु सीनियर, डॉ सागर बंसल, एनेस्थेटिस्ट डॉ दिनेश, नर्सिंग स्टाफ में प्रतिभा शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...