नोएडा, नवम्बर 30 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। एचआईवी से संक्रमित 12 गर्भवतियों ने संक्रमण मुक्त बच्चों को जन्म दिया। इनका प्रसव पिछले साल जिला अस्पताल में कराया गया था। अभी एचआईवी संक्रमित दो महिलाओं के बच्चों की जांच चल रही है। इस वर्ष एचआईवी संक्रमित 14 महिलाओं ने गर्भधारण किया। सभी का प्रसव कराया गया। इनमें से 12 बच्चों की जांच पूरी हो चुकी है, इनमें से किसी में भी एचआईवी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, दो की जांच चल रही है। जन्म के 18 महीने तक बच्चों की जांच होती है। संक्रमण की पुष्टि न होने पर बच्चों को एचआईवी मुक्त माना जाता है। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के काउंसलर मनोज गुप्ता और सुमन विमल ने बताया कि इस साल अब तक 29, 107 संदिग्धों की जांच हुई है, जिसमें 167 में एचआईवी की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल में रोज गर्भवतियों और...