देहरादून, मई 24 -- देहरादून। उत्तराखंड एसोसिएशन फॉर पॉजिटिव पीपुल लिविंग विथ एचआईवी की ओर से एक सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके तहत एचआईवी के साथ जीवन जी रहे बच्चों को छह माह की स्कूल फीस के लिए चेक एवं पोषण आहार किट प्रदान किए गए। 78 लाभार्थी, जिनमें एचआईवी से प्रभावित बच्चे एवं वयस्क शामिल रहे। कहा गया कि हर व्यक्ति को गरिमा, सम्मान और समान अवसरों के साथ जीने का अधिकार है और एचआईवी प्रभावित समुदाय के साथ खड़े होना समाज की साझा जिम्मेदारी है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा, अध्यक्ष राम प्रसाद, सचिव पवन भारद्वाज, संस्था के मैनेजर अतुल नेगी रहे। 22 बच्चों को विंडलास बायोटेक की तरफ से साल भर की स्कूल फीस दी गई। 13 बच्चों को पोषक आहार दिया गया कालिका समिति की तरफ़ से और एवं संस्था की तरफ से 11 परिवार को राशन दिया गया।

हिंद...