धनबाद, जनवरी 24 -- धनबाद। धनबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नेत्र रोग विभाग ने चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल करते हुए एचआईवी पीड़ित मरीज की सफल मोतियाबिंद सर्जरी की है। अब तक यहां एचआईवी संक्रमित मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नहीं किया जाता था। उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया जाता था। इससे मरीजों और उनके परिजनों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नेत्र रोग विभाग की इस नई पहल से अब जिले और आसपास के क्षेत्रों के एचआईवी पीड़ित मोतियाबिंद के मरीजों को राहत मिलेगी और स्थानीय स्तर पर ही उनकी सर्जरी हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...