जमशेदपुर, मई 19 -- जमशेदपुर। यात्रियों की स्वास्थ्य जांच और एचआईवी नियंत्रण के लिए सोमवार को नेशनल ऐड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन प्लान इंडिया वन स्टॉप प्लान इंडिया के वालंटियर ने टाटानगर स्टेशन पर जांच शिविर लगाया। शिविर का आयोजन डॉ. एसएन कुशवाहा और पदाधिकारी कंचन कुमार के नेतृत्व में हुआ। कंचन कुमार ने बताया कि, नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन झारखंड की पहल पर यात्रियों की ब्लड प्रेशर शुगर के साथ एचआईवी की जांच हुई है। जांच के दौरान टाटानगर रेलवे के स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों के सुपरवाइजर उपस्थित थे जहां यात्रियों के साथ रेलकर्मियों की भी जांच हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...