देवरिया, सितम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के न्यू कालोनी स्थित वात्सल्य टीआई कार्यालय पर विभिन्न समुदायों के साथ बैठक की गयी। इसमें एचआईवी, एड़स विषय पर जागरूकता कार्यक्रम व हेल्थ कैम्प करने पर चर्चा की गयी। सिरिंज से नशा करने वालों के लिए मेडिकल कालेज में ओएसटी सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया। वात्सल्य की प्रोग्राम मैनेजर किरन गुप्ता ने कहा कि तीन महीने में एचआईवी के केस निकलने और अधिक संख्या में बाहर रहते वाले जिले के 10 गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों में एचआईवी जांच, जागरूकता को हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कैम्प में एचआईवी जांच, जागरूकता के अलावा विभिन्न विशेषज्ञ महिला, पुरूष डाक्टर लोगों के सेहत की जांच, इलाज करेंगे। इसमें शूगर आदि की जांच भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि सिरिंज से नशा करने वालों में एचआईवी फैलने की स...