बागेश्वर, दिसम्बर 1 -- विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएम श्री विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि अनीता कुमारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि एचआईवी के साथ जी रहे लोगों को सहायता प्रदान करना और उन्हें आज की दुनिया में एचआईवी के साथ जीने के बारे में शिक्षित करना आवश्यक है। डॉक्टर चंद्रशेखर पाठक, जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी ने कहा कि हमें अपने जीवन साथी के प्रति वफादार रहना चाहिए और एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एड्स हाथ मिलाने या मच्छर के काटने से नहीं होता, बल्कि असुरक्षित यौन संबंधों, संक्रमित सिरिंज के इस्तेमाल से या एचआईवी ग्रसित मां से उसके होने वाले शिशु को हो सकता है। डॉक्टर खुशी सिंह, मेडिकल ऑफिसर ने ...