अररिया, अप्रैल 5 -- अररिया। एक संवाददाता एसएसबी 52 वीं बटालियन अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में वाहिनी मुख्यालय में बल कार्मिकों के लिए शुक्रवार को एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सदर अस्पताल अररिया के सहयोग से आयोजित की गई, इसमें एचआईवी और मानसिक स्वास्थ्य जैसी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक सदर अस्पताल अररिया डॉ. अखिलेश सिंह ने एचआईवी के प्रकार, रोकथाम और इससे जुड़े सामाजिक भेदभाव को दूर करने के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बलकर्मियों को एचआईवी को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। इसके अलावा सदर अस्पताल अररिया के मनोवैज्ञानिक शुभम कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि अवसाद, अत्यध...