गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एचआईवी-एड्स दिवस पर बीके अस्पताल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पहल फाउंडेशन की ओर से ट्रांसजेंडर ने नुक्कड़ नाकट के जरिये लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि एचआईवी संक्रमित के साथ खाने-पीने या उसके कपड़े पहनने से बल्कि उसके साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से होता है। इस दौरान जिला एचआईवी-एड्स एवं टीबी नियंत्रण विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. हरजिंदर सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गोयल, डॉ.एमपी सिंह, डॉ. रामभगत, डॉ. राजेश श्योकंद सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ मौजूद रहा। डॉ. हरजिंदर सिंह ने बताया कि एचआईवी एड्स असुरक्षित यौन संबंध बनाने के अलावा संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की सुई, संक्रमित रक्त चढ़ाने और संक्रमित मां से बच्चे को होने का खतरा रहता ह...