चंदौली, दिसम्बर 2 -- चंदौली, संवाददाता। विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को जिले के विभिन्न जगहों पर रैली निकालने के साथ ही संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान नर्सिंग के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य शिक्षण की विविध विधाओं के माध्यम से जनसमूह को एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूक किया। वहीं नाटक के जरिए एचआईवी परीक्षण, रोकथाम और समयबद्ध उपचार की अनिवार्यता के बारे में प्रेरित किया। विश्व एड्स दिवस पर जिला अस्पताल स्थित एमसीएच विंग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के बीएससी एवं एएनएम प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने नाट्याभिनय, संवाद-प्रस्तुति एवं स्वास्थ्य शिक्षण की विविध विधाओं के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को एचआईवी एवं एड्स के प्रति वैज्ञानिक जागृति, निवारक उपायों एवं सामाजिक...