लखीसराय, जुलाई 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देश दुनिया में व्यापक रूप से पांव पसार रही लाइलाज बीमारी एचआईवी एड्स से बचाव के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार संयुक्त रूप से बच्चों के बीच जागरूकता अभियान को लेकर स्कूल स्तर पर रेड रिबन स्कूल क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से संबंधित बीमारी के प्रति जागरूकता लेकर पहल शुरू किया है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग ने पूरे देश में कक्षा आठवीं से 11वीं तक 13 से 17 वर्ष उम्र तक के बच्चों के बीच रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से एड्स से बचाव को लेकर अभियान शुरू किया है। जिसके तहत स्थानीय जिला लखीसराय में 22 जुलाई को शहर के पुराने बाजार नया टोला स्थित महिला विद्या मंदिर मध्य विद्यालय में सुबह 10:30 बजे से प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण इकाई पदाधिकारी स...