पूर्णिया, अगस्त 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियत्रण को लेकर युवाओं एवं आमजन को जागरुक किए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए इंटेनसिफाईड कैंपेन आयोजन के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने इस संदर्भ में जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल में इसके निमित्त प्रभावी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन के माध्यम से एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण पर जागरुक करना है ताकि इस कार्यक्रम को ज्यादा प्रभावी बनाया जा सके। यह कार्यक्रम 12 अगस्त से शुरु है और 12 अक्...