हाजीपुर, अगस्त 19 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। जिले में एचआईवी की रोकथाम के लिए उच्च जोखिम समूह के सर्वेक्षण को लेकर प्रोग्रामेटिक मैपिंग और जनसंख्या अनुमान के तहत समुदाय सलाहकार समिति की प्रथम बैठक हुई। सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में विस्तार से एचआईवी की रोकथाम विषय पर चर्चा की गई। उद्घाटन करते हुए सीडीओ डॉ.सीताराम सिंह ने समिति के सदस्यों को बताया कि हम सभी को जिले के 16 प्रखंडों में मैपिंग का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि नार्को के निर्देश के तहत देश में महिला एवं पुरुष यौन कर्मी, नशीली दवाओं का इंजेक्शन लेने वाले लोगों, ट्रांसजेंडर एवं यौन कर्मियों के ग्राहक एचआईवी के लिए उच्च जोखिम समूह माने जाते हैं। नार्कों समय समय पर इन समूहों का आकार का आकलन पीएम-पीएसई पद्धति से करता है। इस पद्धति के तहत हॉटस्पॉट स्थलों...