लखीसराय, दिसम्बर 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को सीएस डॉ उमेश प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण जिला इकाई की मासिक समीक्षा बैठक हुई। जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र संस्थान क्षेत्र में एचआईवी एड्स से बचाव के लिए जागरूकता के साथ जांच की संख्या बढ़ाने पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। एचआईवी एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई डीपीएम अरविंद कुमार राय ने बताया कि बैठक एचआईवी एवं एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम, 2017 के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा किया गया। अधिनियम के अनुसार किसी भी व्यक्ति से नौकरी, रोजगार, नियुक्ति, पदोन्नति अथवा सेवा की निरंतरता के लिए एचआईवी जांच पर पूरे तरीके से रोक लगाने निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि एचआईवी जांच केवल संबंधित व्यक्त...