सीवान, सितम्बर 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जेपीयू के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। इसी क्रम में शहर के विद्या भवन महिला महाविद्यालय में एनएसएस दिवस बुधवार को मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रीता शर्मा के नेतृत्व में एचआईवी व एड्स पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी ने एड्स के विषय में कहा कि सही जानकारी ही एड्स से बचाव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डॉ. सी.बी. सिंह ने किया। छात्रा मनिषा, निकीता, निवेदिता, खुशी, यीशु,आशा, कॉलेज की शिक्षिकाएं डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. संजिवनी आर्या, जितेन्द्र प्रसाद, डॉ. सरवत आफरीन, डॉ शमसुल आरफीन, मोहम्मद ब...