आरा, अगस्त 6 -- जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत प्रतियोगिता में जिले के सभी कॉलेजों से चयनित विद्यार्थी हुए शामिल आरा। निज प्रतिनिधि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से एचआईवी एड्स और अन्य गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने को लेकर महाराजा कॉलेज आरा में जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैराथन प्रतियोगिता में जिले के सभी कॉलेजों से चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। पांच किमी की यह प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की गई। उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया। मौके पर महाराजा कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कनकलता कुमारी, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयक डॉ साधना रावत उपस्थित रही । रेड रिबन नोडल अधिकारी डॉ साधना र...