गोपालगंज, अगस्त 7 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से एचआईवी एड्स और अन्य गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने को लेकर गुरुवार को शहर के कमला राय में जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैराथन प्रतियोगिता में जिले के सभी कॉलेजों से चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। पांच किमी की यह प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की गई। कमला राय कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एचके पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार पांडेय ने किया। मौके पर एनएसएस के पदाधिकारी डॉ संदीप कुमार, रिसोर्स पर्सन के रूप में रिसोर्स पर्सन के रूप में पटना से अरुण कुमार, वाल्मीकि सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य, गोपेश्वर कॉलेज से डॉ. सुमन, महेंद्र महिला से एनएसएस कार्यक्रम प...