हमीरपुर, अक्टूबर 10 -- हमीरपुर। एचआईवी/एड्स कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। शहर भ्रमण के बाद रैली का समापन जिला क्षय रोग केंद्र में हुआ। रैली का समापन जिला क्षय रोग केंद्र में किया गया। तत्पश्चात दिन के 12 बजे से मेनस्ट्रीमिंग के अंतर्गत सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सीय संस्थानों/स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को एचआईवी/एड्स अधिनियम के बारे में जागरूकता को लेकर एक संवेदीकरण कार्यशाला का हुई। जिसमें विशेष रूप से आए हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिनिधि द्वारा एचआईवी/एड्स अधिनियम 2017 के अंतर्गत निर्दिष्ट प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला क्षय रोग अधिकारी/नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम डॉ.बीपी सिंह ने एचआईवी/एड्स से बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला मे...