मऊ, सितम्बर 19 -- मऊ। परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी निर्देशानुसार सघन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एचआईवी और एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय से भीटी चौक तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ ने कहा कि रैली का आयोजन मुख्य रूप से एचआईवी की जागरूकता के लिए किया गया है। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एचआर सोनी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वकील अली, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नागेंद्र पांडे, सुपरवाइजर जयंती प्रसाद सिंह और स्वयंसेवी संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...