मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तत्वाधान में गुरुवार को युवा उत्सव एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत रेड रन मैराथन दौड़ हुई। इस दौरान समाज में एचआईवी-एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को इसके प्रति सजग बनाने के संदेश के साथ युवाओं ने दौड़ लगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया, भाजपा नेता विशाल गर्ग, कमलकांत शर्मा तथा जिला क्षयरोग अधिकारी डा. लोकेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से मेरठ रोड पर दौड़ने के लिए पहुंचे युवाओं को हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन तीन श्रेणियों में किया गया। प्रथम श्रेणी में पुरुष वर्ग, दूसरी श्रेणी में महिला वर्ग तथा तीसरी श्रेणी में ट्रांसजेंडर वर्ग ने मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान आकाश,...