एटा, दिसम्बर 4 -- एटा। जनपद में एचआईवी-एड्स के प्रसार को रोकने के लिए कार्यशाला हुई। इसमें एचआईवी-एड्स के बारे में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रयासों का आयोजन करने का आहवान किया गया। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से एचआईवी एड्स में कार्य कर रहे चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी, जनपद में एचआईवी एड्स में सहयोग कर रहे स्वयंसेवी संस्थाएं एवं विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि एचआईवी-एड्स के बारे में प्रचार प्रसार कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जन को इस बीमारी से अवगत कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एचआईवी एड्स के लक्षण, प्रसार के तरीके, बचाव के लिए आवश्यक उपायों पर विशेष ध्यान देते हुए सभी को इसके बारे में जागरूक किया जाये। सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि...