जामताड़ा, सितम्बर 25 -- एचआईवी, एड्स से जागरुकता को लेकर निकाली गई रैली जामताड़ा, प्रतिनिधि। एचआईवी, एड्स एवं सिफलिस जैसे बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर इंटेंसिफाइड आईईसी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से बुधवार को जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्राओं ने भाग लिया। सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, नोडल पदाधिकारी डॉ डीसी मुंशी सहित अन्य पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया। जागरुकता रैली में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या उच्च विद्यालय कि छात्राओं ने पूरे बाजार का परिभ्रमण कर एड्स के प्रति जागरुकता को लेकर प्रचार प्रसार किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन ने कहा कि एचआईवी एड्स से बचाव के लिए जागरुकता ही सबसे अहम है। इसके ...