रिषिकेष, अक्टूबर 4 -- हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) में 5 से 7 अक्तूबर तक 'सिम्यूलस 10 का आयोजन होगा। इसके तहत स्वास्थ्य सुरक्षा शिक्षा संबंधित विभिन्न कार्यशालाएं होंगी। जिसमें देश-विदेश के प्रमुख विशेषज्ञ, चिकित्सक, नर्स, शिक्षक एवं स्वास्थ्यकर्मी एक साथ जुटेंगे। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति व सिम्यूलस-10 आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक देवराड़ी ने बताया कि 'सिम्यूलस 10 स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। जो आने वाले समय में चिकित्सा क्षेत्र की गुणवत्ता और दक्षता को और सशक्त बनाएगी। हेल्थकेयर सिमुलेशन पर आधारित प्रतिष्ठित सम्मेलन 'सिम्यूलस-10 का के अंतर्गत 11 प्री-कॉन्फ्रेंस कार्याशाला आयोजित की जाएंगी। इसमें सात एचआईएमस होगी, जिसमें से चार एम्स ऋषिकेश में क...