साहिबगंज, नवम्बर 4 -- फॉलोअप : साहिबगंज। एचआइवी पीड़ित नाबालिग किशोरी के नवजात को जन्म देने के मामले में सीडब्ल्यूसी संज्ञान ले सकती है। सीडब्ल्यूसी इस मामले की जांच कर नवजात (और यदि मां भी नाबालिग है तो दोनों) की सुरक्षा, देखभाल व पुनर्वास की व्यवस्था पर फैसला ले सकती है। दरअसल, सदर अस्पताल में बीते 29 अक्टूबर को एचआइवी पीड़िता किशोरी के नवजात को जन्म देने की घटना को लेकर अब कई सवाल उठने लगे। जिला स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल ऐहतियाती कदम उठाते हुए सदर अस्पताल के आइसीटीसी सेंटर से आवश्यक दवा आदि उपलब्ध करा दिया है। एक डॉक्टर को उसकी नियमित मॉनिटरिंग के लिए लगाया है। लेकिन किशोरी के लिए इस समय सबसे अधिक जरूत संरक्षण व सुरक्षा का है। इसमें उसे आवश्यक मदद बाल संरक्षण इकाई ही कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि बाल संरक्षण इकाई को अबतक इस मामले की ...