नई दिल्ली, अगस्त 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता अंतर्राष्टीय युवा दिवस के अवसर में पर एचआइवी के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डा. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में एचआइवी की निशुल्क जांच उपलब्ध है। साथ ही एचआइवी संक्रमित लोगों को सरकार निशुल्क एंटी वायरल दवाएं उपलब्ध करा रही है। दवाओं के नियमित इस्तेमाल से एचआइवी संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है। एड्स को लेकर कई भ्रांतियां है, जिसे जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है। वर्तमान समय में एचआइवी की बेहतर दवाएं उपलब्ध हो गई हैं। एचआइवी के इलाज के लिए अस्पतालों में आवश्यक सभी दवाएं उपलब्ध है। सरकार इन दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बीमारी के प्रति जागरूता के लिए दिल्ली राज्य एड्स नियं...