वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी (पिंडरा), संवाद। क्षेत्र के विकास के लिए करखियांव में बनने वाला नया बिजली उपकेंद्र मील का पत्थर साबित होगा। इस उपकेंद्र से एग्रो पार्क के अलावा अन्य गांवों को फायदा होगा। उक्त बातें बुधवार को विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कही। करखियांव में बिजली उपकेंद्र के भूमि पूजन समारोह में उन्होंने कहा कि उपकेंद्र 6 माह में बनकर तैयार होगा जाएगा। विद्युत वितरण मंडल (ग्रामीण) के अधीक्षण अभियंता राम अवतार ने बताया कि 3 करोड़ 20 लाख की लागत से उपकेंद्र का निर्माण होगा। गर्मी में बिजली का संकट नहीं होगा। इसके पूर्व विधायक ने उपकेंद्र परिसर में पौधरोपण किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह और धन्यवाद ज्ञापन एग्रो पार्क एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता हेमन्त सिंह, उद्यमी संजीव अग्रवाल, संतोष जायस...