मऊ, अक्टूबर 1 -- मधुबन। तहसील सभागार में मंगलवार को तहसील लेखपाल संघ ने अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दिया कि यदि लेखपालों पर जबरन यह कार्यभार थोपा गया तो इससे उत्पन्न अव्यवस्था, असंतोष और संभावित कार्य बहिष्कार के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। संगठन के मंत्री चेतन चौहान ने स्पष्ट कहा कि लेखपाल किसी भी दशा में एग्री स्टैक योजना का सर्वेक्षण कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि लेखपाल अल्प वेतन भोगी कर्मचारी हैं, जिन पर पहले से ही असीमित सरकारी कार्यभार है। कहा कि जनपद में लेखपालों की संख्या भी आवश्यकता से बहुत कम है। ऐसे में एग्री स्टैक जैसे दुरूह और अतिरिक्त कार्य का बोझ लेखपालों पर डालना अनुचित है। चेतन चौहान ने बताया कि पूर्व में लगे सर्वेक्षण कर्मियों और सर्वेयरों की कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग तथा आवश्यकता...