फरीदाबाद, दिसम्बर 17 -- फरीदाबाद। जिले के तहसीलदारों, पटवारियों और सहायकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य फील्ड स्तर पर कार्यरत राजस्व अधिकारियों को एग्री स्टैक पोर्टल के प्रभावी एवं सही उपयोग के लिए सक्षम बनाना रहा। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को फार्मर आईडी निर्माण की चरणबद्ध प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की जांच, भूमि रिकॉर्ड एवं किसान विवरण की सटीकता सुनिश्चित करने तथा पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि करते समय किन-किन महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखना चाहिए, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने स्पष्ट किया कि सही, पूर्ण एवं सत्यापित डाटा अपलोड करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिल सके। इसके अतिरिक्त प्र...