पटना, जनवरी 4 -- एग्री स्टेक योजना के तहत किसानों के निबंधन के लिए मंगलवार से चार दिवसीय शिविर लगेगा। ये शिविर 6 से 9 जनवरी तक प्रत्येक पंचायत में लगेंगे। इसमें किसान सलाहकार कृषि समन्वयक के साथ-साथ राजस्वकर्मी भाग लेंगे। फार्मर रजिस्ट्री आईडी का उपयोग किसान किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ फसल सहायता योजना एवं कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे अन्य योजनाओं के लाभ लेने में किया जा सकता है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने किसानों के निबंधन कार्य सह ईकेवाईसी कार्य में तेजी लाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को दिया। डीएम ने कहा कि जिन प्रखंडों में किसान निबंधन और ईकेवाईसी की कम उपलब्धि है, वहां तेजी लाकर यथाशीघ्र पूरा करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...