लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्री जंक्शन) योजना के तहत 14 अभ्यर्थियों के 13 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धारवे ने इंड बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा प्रशिक्षुओं का सबसे पहला कर्तव्य है कि प्रशिक्षक के प्रति हमेशा सीखने का दृष्टिकोंण रखें। उन्होंने बताया कि पहले कृषि और उद्यम अलग रहे हैं लेकिन अब नई अवधारणा में किसानों को भी उद्यमी बनाया जा रहा है। कृषि में स्नातक व उच्च शिक्षा प्राप्त हैं इसलिये कृषि के नवाचारों को किसानों के खेत तक पहुंचाएं। डीडी कृषि ने एग्री जंक्शन योजना के उद्देश्य व कृषि के उत्पादों के वैल्यू एडिशन के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...