सीतापुर, अगस्त 15 -- सीतापुर, संवाददाता। कृषि ग्रेड यूरिया से ग्लू बनाने के मामले में तंबौर इलाके की एक प्लाईवुड फैक्ट्री पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद तहसील प्रशासन, जिला कृषि अधिकारी व पुलिस ने फैक्ट्री में बुधवार को छापेमारी की थी। गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर तंबौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि हिन्दुस्तान टेबिल टाप एण्ड वुडेन स्पोन छतांगुर रोड तम्बौर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय टेक्निकल ग्रेड यूरिया एवं अन्य सामान जो ग्लू बनाकर या गोंद बनाकर प्लाई चिपकाने हेतु प्रयोग में लाये जाते पाया गया। फैक्ट्री के मालिक मो असलम से जब पूछा गया कि आपके फैक्ट्री परिसर में यह यूरिया अन्दर आ रही थी, इसके बारे में अवगत करायें। इस पर बताया कि वायरल वीड...