चक्रधरपुर, दिसम्बर 5 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता ाविभाग के स्थित एग्री क्लीनिक सेंटर का औचक निरीक्षण किया। लगातार कई शिकायतें मिलने से निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ सख्त तेवर में दिखे और बीटीएम (प्रखंड तकनीकी प्रबंधक) को जमकर फटकार लगाई। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एग्री क्लीनिक सेन्टर में गुरुवार को लाभुकों के बीच सरसों के बीज का वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान बीडीओ सदलबल सेन्टर पहुंच गए। बीडीओ ने प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अभय कुमार को हाजिरी पंजी दिखाने को कहा। इस पर बीटीएम ने कहा कि बायोमेट्रिक हाजिरी बनाई जाती है। इस पर बीडीओ भड़क उठे। उन्होंने कहा कि सभी बायोमेट्रिक हाजिरी बनाते हैं। लेकिन इसके साथ ही सभी कार्यालय में मैनुअली हाजिरी पंजी होत...