गया, अप्रैल 29 -- एग्रीस्टेक परियोजना: जिले में 2 लाख 59 हजार 772 किसानों का होगा रजिस्ट्रेशन अप्रैल माह में अभी तक 2368 किसानों का किया गया है निबंधन जिले के प्रत्येक प्रखंड से दो चयनित राजस्व गांव के किसानों की बनेगी आईडी एग्रीस्टैक के तहत एकीकृत डेटाबेस स्थापित कर खेती में प्रौद्योगिकी को देना है बढ़ावा एग्रीस्टैक परियोजना से निबंधित किसानों को मिलेगा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ गया, हिन्दुस्तान संवाददाता खेती किस तरीके से बेहतर हो इसपर लगातार प्रयास चल रहा है। गया में भारत सरकार की महत्वकांक्षी एग्रीस्टेक परियोजना पर काम चल रहा है। इसके तहत जिले में अप्रैल माह में 2368 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। पहले चरण में 2 लाख 59 हजार 772 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड के दो राजस्व गांव का चयन किया गया है। किसा...