बिजनौर, अगस्त 22 -- पंचायत सहायको ने एग्रीस्टेक डिजिटल क्रॉप सर्वे से अलग होने की मांग करते हुए एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा, उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवालय में वह अकेले कार्यरत हैं, फील्ड में जाने से सचिवालय का काम रुक जाएगा। शुक्रवार को तहसील नजीबाबाद क्षेत्र के पंचायत सहायक ब्लॉक परिसर में पहुंचे और एक ज्ञापन बीडीओ दीपक तेवतिया को सौंपा। पंचायत सहायकों ने कहा कि एग्रीस्टैक क्रॉप सर्वे कृषि विभाग का कार्य है, जिसे जबरन पंचायत सहायकों पर थोपा जा रहा है, पंचायत सहायक जंगल व खेतों में नहीं जा सकते, वहा जंगली जानवरों का भी खतरा है, पंचायत सहायकों ने सर्वे के कार्य को अपने कार्यक्षेत्र से बाहर बताया और इसे असंवैधानिक करार देते हुए इससे मुक्त किए जाने की मांग की। पंचायतों सहायकों ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के पांच रूपये आज तक भी नहीं...