मुंगेर, अगस्त 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम में हाल के दिनों में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित की कार्यशैली से असंतुष्ट संवेदक नए निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। नगर आयुक्त द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किए जाने की स्पष्ट हिदायत सभी तकनीकी पदाधिकारियों को दी गई है। नगर आयुक्त की सख्त हिदायत के बाद संवेदक निर्माण में रुचि नहीं ले रहे। जिस कारण शहरी क्षेत्र का विकास कार्य बाधित हो रहा है। दो माह पूर्व शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में सड़क व नाला निर्माण के लिए 128 ग्रुप का टेंडर हुआ था। टेंडर की प्रक्रिया 2 माह पूर्व सम्पन्न होने के बावजूद कार्य आरंभ करने से पूर्व संवेदक एग्रीमेन्ट करने नगर निगम नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में नगर निगम द्वारा टेंडर में सफल सभी संवेदक...