एटा, जून 30 -- एग्रीमेंट होने के बाद पिता-पुत्र ताला तोड़ने पहुंच गए। विरोध करने पर हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के मोहल्ला विजयनगर कालोनी निवासी राजपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 2009 में ठंडी सड़क स्थित कृष्णा विवाह स्थल को साढ़े चार लाख रुपये प्रति वर्ष किराये पर रजिस्ट्री एग्रीमेन्ट पर राजन अग्रवाल निवासी घंटाघर से ले रखा है। इसका रिन्युअल हर तीन वर्ष में होता है। इसकी वैधता 20 जुलाई 2026 तक है। बताया कि राजन अग्रवाल का भाई प्रदीप अग्रवाल, बेटा सुभांग अग्रवाल निवासी अरुणा नगर कोतवाली नगर कृष्णा विवाह स्थल को अपना बताकर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि 28 जून की सुबह पिता-पुत्र गेस्ट हाउस पर आए और जबरदस्ती ताला तोड़कर घुसने लगे...