हापुड़, अगस्त 29 -- गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी अभिषेक पांडेय से मिला, जहां किसानों की समस्याओं को लेकर एक वार्ता की गई। इस दौरान एकलव्य सिंह सहारा ने कहा कि उत्कल कंपनी किसानों से एग्रीमेंट करने के बाद भी उनका भुगतान नहीं कर रही है। किसानों को लगातार फ़ोन के माध्यम से बरगलाया जा रहा है, तथा उनकी उपज आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखकर शोषण किया जा रहा है। इस कारण किसान गहरे आर्थिक संकट में पहुंच गए हैं। जिला अधिकारी ने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए जिला कृषि अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके बाद भाकियू का प्रतिनिधिमंडल जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी से मिला और ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग रखी। इस ...