संतकबीरनगर, अगस्त 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पैसा लेकर एग्रीमेंट करने के बावजूद भी जमीन का बैनामा नहीं करने और कहने पर गोली मार हत्या करने की धमकी देने के आरोप में कोतवाली खलीलाबाद में दो लोगों पर केस दर्ज हुआ। शहर के बगहिया वार्ड के रहने वाले पीड़ित सूरज प्रजापति पुत्र स्वर्गीय महादेव विद्युत निगम के कर्मचारी हैं। आरोप है कि वह और उसके मित्र विजय ठाकुर उर्फ बंटी निवासी बरदहिया के जरिए मोहम्मद नासिर खान निवासी पुरानी तहसील खलीलाबाद से मोहद्दीनपुर में जमीन लेने के लिए कई किस्तों में पैसा देकर एग्रीमेंट कराए थे। जमीन बैनामा के लिए कहने पर मोहम्मद नासिर खान बार-बार समय ले रहा था। जमीन रजिस्ट्री करने के लिए जब वह लोग दबाव बनाए तो नासिर खान ने गाली गलौज देते हुए मारपीट पर आमदा होकर जान से मारने की धमकी देने लगा। उसक...